रामायण में निभाया था प्रभु श्रीराम का किरदार
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने मुंबई पहुंचकर अभिनेता अरुण गोविल को फर्रुखाबाद में लगने वाले मिनी कुंभ मेला श्रीराम नगरिया में आने के लिए आमंत्रित किया। जिस पर सदर विधायक ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि अरुण गोविल ने मेला श्रीराम नगरिया में आने के लिए आमंत्रण स्वीकार कर लिया है और अब वह मेला रामनगरिया में आ रहे है। इसी के साथ मेला श्रीरामनगरिया को बेहतर बनाने के लिए प्रयागराज के कुंभ मेला भी गये थे।
रामायण में प्रभु श्रीराम का पात्र निभाने वाले अरुण गोविल को सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने मुंबई स्थित उनके आवास पर पहुंचकर फर्रुखाबाद में लगने वाले मिनी कुंभ मेला श्री राम नगरिया में आने का निमंत्रण दिया। जिस पर अरुण गोविल ने हामी भरते हुए कहा कि वह जरूर आएंगे। उन्होंने कह कि मेरा सौभाग्य है कि जिस क्षेत्र से मां गंगा निकली है, उस जगह मुझे जाने को मिल रहा है। ऐसे पावन तीर्थ स्थल मेला श्रीरामनगरिया में जरूर आएंगे। उन्होंने सदर विधायक मेजर सुनील दत्त को हामी भरते हुए भरोसा दिलाया कि मेला रामनगरिया में वह पहुंचेंगे। मेजर सुनील दत्त ने जानकारी देते हुए बताया कि मेला रामनगरिया में अरुण गोविल का कार्यक्रम प्राप्त हुआ है।