10 साल के नन्हे राम भक्त ने घर पर ही बना डाला हू बहू राम मंदिर का माडल

REPORT – अमित नामदेव

हमीरपुर, समृद्धि न्यूज हमीरपुर जिले में कक्षा पांच में पढ़ने वाले दस साल के बालक के सपने में आए भगवान राम तो फिर उसने दफ्ती से बना डाला राम मंदिर का मन भवन माडल जिसके बाद जिले भर में हो रही इस बालक की चर्चा । देखने में एक दम असली राम मंदिर जैसा दिख रहा है यह माडल। देखिए एक दम असली जैसा दिख रहा यह राम मंदिर का वो माडल है जिसे कक्षा पांच में पढ़ने वाले दस साल के बच्चे आदर्श शर्मा ने बनाया है । इस माडल को बनाने की प्रेणना उसे सपने में मिली थी उसके सपने में भगवान राम जी आए थे बस तभी उसने राम मंदिर का माडल बनाने की ठानी और फिर दफ्ती से राम मंदिर की माडल बना डाल है । माडल बनाने वाले आदर्श शर्मा ने बताया की

दरसल हमीरपुर जिला मुख्यालय के रमेडी मुहल्ले के रहने वाले विष्णू शर्मा मेहनत मजदूरी कर के अपने परिवार का पालन करते है उनका दस साल का बेटा आदर्श शर्मा शहर के एक स्कूल में कक्षा पांच में पड़ता है । उसने तीन महीनों की कड़ी मेहनत से राम मंदिर का हू बहू माडल बना के जिले भर में चर्चा पाई है । उसके ताऊ करुणा शंकर विश्वकर्मा ने बताया की

बेहद गरीब घर के बच्चे आदर्श शर्मा ने राम मंदिर का माडल बनाने की ठानी तो उसके परिवार ने उसकी हर संभव सहायता की है उसकी दादी ने बताया की कैसे उसने यह माडल बनाया है और उन्होंने उसकी क्या मदद की है ,

देखने में एकदम राम मंदिर की तरह दिखने वाले इस माडल को बच्चे ने सिर्फ दफ्ती और फेवी कोल की मदद से बना दिया है इसके अंदर लाइट भी लगाई गई है जो रात में मनमोहक दिखता है । बच्चे की मां ने बताया की बच्ची की इच्छा देख कर उन्होंने उसकी मदद की फिर बच्चे ने मनमोहक राम मंदिर का माडल बना दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *