प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत ऑनलाइन करें आवेदन: अरविन्द राजपूत
कमालगंज, समृद्धि न्यूज। ब्लाक कमालगंज के अंतर्गत रुनी चुरसाई में विकसित भारत संकल्प यात्रा में मुख्य अतिथि जिला महामंत्री फतेहचंद राजपूत ने कहा गरीबों के कल्याण के लिए, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए, किसानों के उत्थान के लिए मोदी सरकार द्वारा बहुत सी योजनाएं संचालित की जा रही हैं, परन्तु अधिकांश लोग योजनाओं का लाभ नहीं उठा पाते हैं। जिसके लिए गांव-गांव विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंच रही।
हर कोई जानकारी पाकर इसका लाभ ले सकें। कुछ विभागों के अधिकारियों ने पहुंचकर लोगों को जानकारी दी गई। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के सदर विधानसभा प्रमुख अरविन्द राजपूत ने योजना का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन आनलाइन आवेदन करने के लिए कहा।
किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड प्रमाणपत्र बांटे गए। वहीं गर्भवती महिलाओं को फलाहार, बच्चों को अन्नप्राशन आदि कार्यक्रम का आयोजन भी हुआ। इस अवसर पर एडीओ विनोद राजपूत, खंड शिक्षाधिकारी यास्मीन रहमान, लेखपाल आशुतोष पाण्डेय, जल जीवन मिशन भीमसेन, प्रधानाध्यापक तृप्ति सिंह, सचिव लक्ष्मी गौतम, प्रधान रुनीचुरसाई महावीर सिंह, प्रधान कुंदनगनेशपुर बबलू सिंह राजपूत, प्रधान सितौली सुरेन्द्र सिंह राजपूत सहित तमाम लोग मौजूद रहे।