फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी के निर्देशन पर 22 जनवरी को अयोध्या में आयोजित होने वाले श्रीराम जन्म भूमि मंदिर में श्रीरामलला की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को सफल बनाये जाने एवं आम जन मानस को ढाबों, भोजनालयों व अतिथि गृहों में सुरक्षित खाद्य/पेय पदार्थ उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से सोमवार को मुख्य खाद्य सुरक्षाधिकारी आशुतोष राय के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षाधिकारी बिजेन्द्र कुमार, विमल कुमार, अरुण कुमार मिश्रा व आशीष कुमार के साथ पाल नगर कानपुर रोड रजीपुर स्थित प्रवीन प्रताप पुत्र सुरेश सिंह के जायका ढाबे पर छापा मारा। इस दौरान टीम ने पनीर का नमूना लिया। टीम को ढाबे पर गंदगी देखने को मिली। जिस पर प्रतिष्ठान मालिक को सुधार नोटिस दिया गया। वहीं कतरौली पट्टी स्थित अनुज कुमार पुत्र बलवीर सिंह के काव्या फैमिली होटल एण्ड रेस्टोरेंट पर छापा मारकर पनीर का नमूना संग्रह किया। इस छापेमारी से आसपास स्थित ढाबों पर हडक़ंप मच गया।