वीरांगना अवंतीबाई लोधी की प्रतिमा लगवाने की मांग
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। अखिल भारतीय लोधी लोध महासभा की बैठक शीशमबाग कैन्ट में रमेश वर्मा पूर्व सैनिक के आवास पर प्रदेश महामंत्री परशुराम वर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में प्रदेश महामंत्री परशुराम वर्मा ने कहा कि मैनपुरी में वीरांगना अवंतीबाई लोधी की प्रतिमा लग चुकी है। हमारे फर्रुखाबाद में भी वीरांगना अवंतीबाई लोधी की प्रतिमा किसी मुख्य मार्ग पर लगवाई जायेगी और हमारे समाज की पहचान दिलाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की प्रतिमा अयोध्या में लगवाने की एक स्वर से मांग की गई है।
जिला प्रभारी अजय सिंह राजपूत फौजी ने प्रस्ताव रखा कि माघ मेले में ढाई घाट पर एक दिन लोधी समाज का गंगा स्नान कार्यक्रम लोधेश्वर महादेव के नाम से रखा जाए। उनके इस प्रस्ताव को सभी लोगों ने एक स्वर से हाथ उठाकर पास किया गया। तथा लोधी समाज के संगठन को मजबूती देने का काम करने को कहा गया। बैठक में जवाहर सिंह राजपूत, रामनरेश राजपूत, वीरेंद्र सिंह राजपूत फौजी, लाल सिंह राजपूत, प्रेमपाल सिंह, बेचेलाल वर्मा, सुघर सिंह राजपूत, मनोज राजपूत, सुरेश चंद्र राजपूत, विक्रांत सिंह राना, अहिवरन सिंह राजपूत, संजीव राजपूत, नवीन सिंह राजपूत, सच्चिदानन्द, मगन लाल वर्मा, राजबाबू आदि मौजूद रहे। वहीं सुघर सिंह राजपूत को जिला मंत्री मनोनीत किया गया व मनोज कुमार राजपूत को जिला संगठन मंत्री मनोनीत किया गया। इसके साथ नगर कार्यकारिणी घोषित की गई। जिसमें नगर अध्यक्ष रमेशचंद्र वर्मा फौजी सहित नवीन राजपूत, मुकेश राजपूत, राजकुमार, सर्वेश कुमार, रघुवर दयाल, रवि, सुनील कुमार, कमलेश कुमार, रामरहीस, प्रदीपकुमार, दिनेश कुमार, रामनरेश, कन्हैयालाल, हरिओम, पंकज वर्मा, हरिश्चंद्र राजपूत आदि लोगों को सदस्य मनोनीत किया गया।