प्रदेश सरकार उपमंत्री व कई मंत्रियों से संबंध रखने वाला नौकरी के नाम पर कर रहा ठगी..

समृद्धि न्यूज़| उत्तर प्रदेश सरकार मैं उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक से लेकर विधानसभा अध्यक्ष व कई मंत्रियों का अपने आपको करीबी बताने वाला नौकरी के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले छोटे लाल का फर्जीवाड़ा सिर्फ समृद्धि न्यूज़ के पास पूरी घटना से आप सबको कराएंगे अवगत तब तक आप सभी इस ठग से रहें सावधान

One thought on “प्रदेश सरकार उपमंत्री व कई मंत्रियों से संबंध रखने वाला नौकरी के नाम पर कर रहा ठगी..

  1. इस छोटे लालजी के ठग का पीड़ित शिकार मैं भी हूं
    इसके ठग से संबंधित साक्ष्य उपलब्ध है मेरे पास
    ये व्यक्ति प्रदेश सरकार के कुछ राजनेता और सचिवालय के अधिकारी से सम्पर्क होने की बात कहके लोगो को अपने जाल में फसता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *