
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। डकैती की योजना बनाते तीन पुलिस ने तीन बदमाशों को नाजायज असलाह व कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये अभियुक्तों पर विभिन्न जिलों व थानों में कई मुकदमे दर्ज है।
थानाध्यक्ष जहानगंज बलराज भाटी व थानाध्यक्ष नवाबगंज जयप्रकाश शर्मा ने शांति व्यवस्था बनाने के लिए गश्त के दौरान विवेक कुमार बहेलिया, रवि बहेलिया व गुड्डू उर्फ सर्वेश बहेलिया को तीन तमंचा व सात जिंदा कारतूसों सहित गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से मोबाइल व नगदी बरामद हुई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पकड़े गये बदमाशों को जेल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि पकड़े गये अपराधी डकैती की योजना बना रहे थे व अन्तरजनपदीय अपराधी है। अभियुक्त गुड्डू उर्फ सर्वेश पुत्र गंगादीन निवासी कासगंज के खिलाफ विभिन्न थानों व जनपदों में १६ मुकदमे दर्ज है। विवेक बहेलिया पुत्र भूरी निवासी नगला ऊसर कुरावली मैनपुरी के विरुद्ध तीन मुकदमे दर्ज है। रवि बहेलिया पुत्र इतवारी निवासी कायमगंज हाल निवासी नगला ऊसर मैनपुरी के विरुद्ध दो संगीन मुकदमे पंजीकृत है। इसके अलावा दो साथी रमेश कश्यप पुत्र श्याम सिंह निवासी चंदोखा बदायूं व संजीव निवासी जलेसर एटा फरार है। गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना नवाबगंज के उपनिरीक्षक मुनीन्द्र मिश्रा, नरेन्द्र सिंह, दीवान नीरज कुमार, गणेश शंकर, सिपाही नितिन कुमार, अशोक कुमार, सचिन कुमार शामिल है। वहीं थानाध्यक्ष जहानगंज बलराज भाटी भी मय फोर्स के शामिल रहे।