सभासद विरमा देवी की शिकायत के बावजूद भी स्ट्रीट लाइट खराब
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जनता की सुविधा के लिए क्षेत्रीय सभासद ने नगर पालिका की ओर से स्ट्रीट लाइट लगवायी, लेकिन वह कुछ ही दिन क्षेत्र में रोशनी दे सकी। उसके बाद लम्बे समय से खराब पड़ी हुई है। कई बार लिखित शिकायत करने के बाद भी आज तक नगर पालिका और न ही विद्युत विभाग ने इसकी सुद ली।
नगर पालिका परिषद वार्ड नम्बर 29 की सभासद विरमा देवी ने बताया कि कई बार नगर पालिका कार्यालय में इसकी सूचना दी गई, उसके बाद भी स्ट्रीट लाइट ठीक नहीं की गई। स्ट्रीट लाइट के आसपास पेड़ टहनियां है। जिनको काटा जाये, तभी स्ट्रीट लाइट सही जल पायेगी। इसकी शिकायत पालिका कार्यालय में की और स्वयं चेयरमैन को भी बतायी, लेकिन अभी तक कोई सुधार नहीं हुआ। जिस कारण जीआईसी स्कूल के बाहर अंधेरा बना रहता है। लोगों ने कई बार इसकी शिकायत सभासद से की, लेकिन उनकी पालिका कार्यालय में सुनी नहीं जाती है। क्षेत्रीय लोग स्ट्रीट लाइट बंद होने के चलते नाराज है।