विद्यालय में छात्रों ने योग प्रशिक्षण में लिया भाग
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के निर्देशानुसार स्वामी विवेकानन्द जयंती एवं परीक्षा पे चर्चा के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय युवा दिवस के पखवाड़े के अन्तर्गत आर्मी पब्लिक स्कूल में योग प्रशिक्षण की कक्षा तथा लघु मैराथन का आयोजन किया गया। 100 वरिष्ठ छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। विद्यालय के शिक्षक सर्वेश कुमार मिश्र ने सात प्राणायाम और कई उपयोगी आसनों का प्रशिक्षण दिया। लगभग पांच किलोमीटर की मैराथन दौड़ का शुभारम्भ विद्यालय की कार्यवाहक प्रधानाचार्या अवकाश प्राप्त मेजर नीताशा हेब्बर ने झण्डी दिखाकर किया। प्रतिभागी छात्र-छात्राओं में सर्वश्रेष्ठ दस-दस छात्र-छात्राओं का चयन किया गया। दस छात्राओं में तमन्ना, सोहेल, रिया यादव, कशिश, दीक्षा, सुष्मिता, अञ्जली, मेघना, लक्ष्मी पाठक और ज्योति अपना अच्छा प्रदर्शन कर चयनित हुयीं। वहीं बालकों में उत्कर्ष, सुमित, आर्यन, सुजान, अविनाश, रजित, आशू, थामस, शिवम पवार और कमल को सफलता मिली। विद्यालय की कार्यवाहक प्रधानाचार्या नीताशा हेब्बर ने बताया कि इन सभी सफल प्रतिभागियों को विद्यालय की ओर से पुरस्कृत किया जायेगा। इस अवसर पर चंचल शर्मा, अनूपा अग्निहोत्री, रुचि यादव, सोहेल खान, पूर्णिमा अग्निहोत्री, रितेश सक्सेना, रेनू राठौर, डॉ0 सुनील कुमार त्रिपाठी आदि शिक्षक मौजूद रहे।