मैं हूँ राम पग-पग रामज्ज् शोभायात्रा ने सार्थक कर दीं प्रभु श्रीराम के वनवास से अयोध्या लौटने की यादें

जगह-जगह आरती उतारकर की गयी पुष्पवर्षा, राममय नजर आया शहर
बड़ी संख्या में सनातनियों ने शोभायात्रा में लिया भाग, चली आतिशबाजी
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज।
मैं हूँ राम पग-पग रामज्ज् के तहत नगर में धूमधाम से 1008 राम स्वरुपों व 100 हनुमान स्वरुपों की शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में शामिल स्वरुपों की जगह-जगह आरती उतारी गयी तथा पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान पूरा नगर राममय नजर आया।

श्रीराम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह समिति के द्वारा शनिवार को स्वराज कुटीर से शोभायात्रा का शुभारंभ किया गया। जो लालगेट, घुमना, नेहरु रोड, चौक, रेलवे रोड होते स्टेट बैंक गली से घुमना मार्ग से वापस स्वराज कुटीर पहुंची। सभी राम स्वरुपों का स्वराज कुटीर में माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। शोभायात्रा में सांसद मुकेश राजपूत, विधायक सुशील शाक्य सहित बड़ी संख्या में लोगों ने प्रतिभाग किया। डॉ0 सुबोध वर्मा, जितेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र पाण्डेय, गुड्डू पंडित, उमेश गुप्ता, प्रवीण आदि लोगों की देखरेख में शोभायात्रा का आयोजन हुआ। लाल सराय में चरन प्रीत सिंह, तोषित प्रीत सिंह, विशाल मित्रा ने शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया और आतिशबाजी छुड़ाकर खुशी का इजहार किया। भाजपा नेता राजू गुप्ता व उनके पुत्र व्यापारी प्रियांशु गुप्ता ने ढोल नगाड़े की धुन पर पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया। घुमना पर शोभायात्रा का स्वागत किया गया। नेहरु रोड पर समाजसेवी संजय गर्ग ने स्वागत किया। चौक पर महाआरती के साथ स्वरुपों का स्वागत हुआ।

भक्तों ने जगह-जगह स्वरुपों की आरती उतारी तथा आतिशबाजी छुड़ाई। प्रसाद वितरित किया गया। सुरक्षा की दृष्टि से जगह-जगह पुलिस तैनात रही। फतेहगढ़ से सैकड़ों की संख्या में लोगों ने शोभायात्रा में भाग लिया। समाजसेवी सूरज अल्ट्रा साउंड सेंटर के संचालक डा0 राजीव पाठक व उनकी पत्नी विनीता पाठक ने रामस्वरुपों के साथ शोभायात्रा में भाग लिया और आरती उतारी।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष रुपेश गुप्ता, सांसद मुकेश राजपूत, विधायक सुशील शाक्य, विधायक नागेन्द्र सिंह राठौर, विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, अनीता द्विवेदी, श्वेता दुबे, सुधेश दुबे, पंकज वर्मा, भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष बबिता पाठक, प्रीती तिवारी, मीरा सिंह, चित्रा अग्निहोत्री, अभिषेक बाजपेयी, दिलीप भारद्वाज, सभासद आलोक मिश्रा, अतुल शंकर दुबे, हिमांशु गुप्ता, विनोद अग्निहोत्री, सुधांशु दत्त द्विवेदी, अर्चना द्विवेदी, अनिल प्रताप सिंह, अनिल सिंह, भूपेन्द्र सिंह, अनिल सिंह, विजय दुबे, आदित्य मिश्रा, विश्वास गुप्ता, संजीव गुप्ता, विमलेश मिश्रा, क्रांति पाठक, अंजली यादव, राकेश मिश्रा कल्लू, अनुज मिश्रा, प्रमोद दीक्षित, डा0 नवनीत गुप्ता, दिलीप कश्यप सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *