कभी भी ढह सकता है जर्जर हालत में पहुंचा आपरेटर रुम
40 वर्ष पूर्व नगर पालिका द्वारा कराया गया था टंकी का निर्माण
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिला अस्पताल स्थित नगर पालिका द्वारा बनाई गई पानी की टंकी के जैमर से होकर गन्दा पानी टंकी में प्रवेश कर रहा है। जिसे आसपास के लोग पीने को मजबूर हैं। हालांति कई बार इसकी शिकायत जिम्मेदारों से की जा चुकी है, लेकिन सब जानकर भी जिम्मेदार अंजान बने हुए हैं।
जानकारी के अनुसार 40 वर्ष पूर्व जिला अस्पताल के निकट नगर पालिका द्वारा पानी की टंकी का निर्माण कराया गया था, लेकिन मरम्मत व रखरखाव न होने से उपरोक्त टंकी जर्जर अवस्था में पहुंच चुकी हैं। यहां पर तैनात आपरेटर रईश ने बताया कि वह जर्जर भवन में रहते हैं, जो कभी भी ढह सकता है और उनकी जान जा सकती है। उन्होंने बताया कि कई बार इसकी शिकायत नगर पालिका के अधिकारियों से की जा चुकी है, लेकिन सब जानकर भी अंजान बने हुए हैं। खुले में जैमर दुर्घटनाओं व गंदगी को बढ़ावा दे रहा है। जैमर से होता हुआ पानी टंकी में जाता है जो की पूरी तरह अशुद्ध है। पड़ोस में शव विच्छेदन गृह में पानी प्रवेश करता है जिससे कि कीचड़ की स्थिति बनी हुई है। दूषित पानी टंकी में जाकर लोगों के पेट तक पहुंच रहा है जो की बीमारियों को जन्म देने के लिए काफी है। रईश ने बताया कि बरसात के मौसम में आपरेटर रुम की छत से पानी टपकता है। पीछे की दीवार भी टूट गयी है। खुलेआम सांप कीड़े आदि घूमते हैं। जिससे जान का खतरा है। वहीं डिप्टी सीएमओ दीपक कटारिया ने नगर पालिका को जैमर ठीक कराने के लिए लिखित पत्र भी भेजा है। उसके बाद भी नगर पालिका आंख मूंदकर बैठा हुआ है। टंकी के आसपास गंदगी का अंबार है। जर्जर भवन किसी भी समय ऑपरेटर की मुसीबत बन सकता है। करीब 40 वर्ष पूर्व टंकी का निर्माण कराया गया था। जिसकी देखरेख नगर पालिका परिषद कर रहा है।