सीडीपीओ के रिश्वत की बातचीत का वीडियो भी हुआ वायरल
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। समूह की महिलाओं द्वारा राशन उठाने का भाड़ा न देने पर उन्होंने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से की है। उधर सीडीपीओ के रिश्वत का ऑडियो भी वायरल कर दिया।
नवाबगंज थाना क्षेत्र के विकास खंड क्षेत्र शमशाबाद के गांव भारत नगर निवासी लता देवी पत्नी शैलेंद्र सिंह, तारा देवी पत्नी भारत सिंह ने जिलाधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि उन्होंने जनवरी माह में राशन का उठान किया था। जिनका भाड़ा भी सीडीपीओ ने उनको नहीं दिया। वहीं आंगनबाड़ी से जब राशन रिसीव करने की बात कही, तो आंगनबाड़ी सरिता देवी भी टाल मटोल करती रही। इसके बाद पीडि़ता के मुताबिक दो दिन बाद उनके मोबाइल पर मैसेज आया। आंगनबाड़ी सरिता देवी ने कहा कि आप लोग मेरे घर पर जाकर राशन रिसीव कर दो। आप लोगों को राशन बांटने का कोई अधिकार नहीं है। इस बार साहब बहुत सख्त हैं, तो हमने पोषाहार आंगनबाड़ी केंद्र पर ही रिसीव करने की बात कही, तो आंगनवाड़ी सहायता देवी ने समूह की महिलाओं की शिकायत सीडीपीओ से की। सीडीपीओ शमशाबाद ने समूह की महिलाओं को धमकाया और राशन में हस्तक्षेप न करने की बात कही। बीडीओ शमशाबाद सचिन कुमार से बात करके आंगनबाड़ी ने फोन करवाया और कहा कि तुम राशन रिसीव नहीं करती हो। यदि राशन रिसीव नहीं कराओगी तो तुम्हारे खिलाफ कार्रवाई करूंगा और पोषाहार सरिता देवी के घर पहुंचा दो, तो स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने कहा कि पोषाहार आंगनबाड़ी केंद्र पर ही जाएगा और वहां पर ही रिसीव होगा। इसको लेकर बात और बढ़ गयी। जिस पर सीडीपीओ का एक ऑडियो वायरल हुआ। वह धमकी भरे ऑडियो में कह रही हैं की जो महिलाएं आंगनवाड़ी महिलाओं को सुविधा शुल्क देंगी उनको ही बक्शा जायेगा अन्य के विरुद्ध कार्रवाई कर उनकी सेवा समाप्त करवा दी जाएगी। जब यह बात समूह की महिलाओं ने सुनी तो वह जिला अधिकारी कार्यालय पहुंची और जिला अधिकारी कार्यालय में जिला अधिकारी को अपना लिखित शिकायती पत्र दिया तथा कार्रवाई करने की मांग की है।