ग्राम लालपुर में प्रधान की अनदेखी के चलते नही होती साफ-सफाई
ग्रामीणों ने पहले चलाया सफाई अभियान फिर किया प्रदर्शन
समधन, समृद्धि न्यूज़। जहां एक ओर केंद्र व प्रदेश सरकार स्वच्छ भारत अभियान चलाने के लिए लाखों रुपए खर्च कर रही है। वहीं दूसरी ओर ग्राम प्रधान चुनावी रंजिश के कारण स्वच्छता अभियान को पलीता लगा रहे हैं। प्रधान की अनदेखी से परेशान होकर ग्रामीणों ने नालियों की सफाई कर सिल्ट को निकाला ग्रामीणों ने प्रधान की कार्यशैली पर रोश व्यक्त करते हुए प्रदर्शन भी किया
बुधवार की सुबह समधन क्षेत्र के ग्राम लालपुर के ग्रामीण विपिन शाक्य,आशीष कोरी, देवेन्द्र कुमार शाक्य, चतुर्भुज शाक्य, संजीव शाक्य, अमित शाक्य, विमलेश शाक्य, पंकज, उमेश शाक्य, संतोष शाक्य,पवन, राजकिशोर शाक्य, महावीर शाक्य आदि ने सामूहिक रूप से गांव की गलियों के नाले नालियों की सिल्ट निकालकर सफाई अभियान चलाया बताया कि कई दिनों से मोहल्ले में गंदगी बनी हुई है यहां के प्रधान राम चंद्र राठौर अपनें मोहल्ले में ही साफ-सफाई कराते हैं हमारे इधर गलियों में गंदगी फैली रहती है। नाले नालियां गंदगी से भरी हुई है नालियों का गंदा पानी न निकलने की वजह से गलियों में कीचड़ युक्त पानी भर गया है।ग्रामीणों ने साफ-सफाई अभियान चलाने के बाद प्रदर्शन कर रोश व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है।