राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर विभिन्न कालेजों में प्रधानमंत्री का चुना गया लाइव प्रसारण

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। शुक्रवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा द्वारा जनपद के विभिन्न कॉलेज में नमो नव मतदाता सम्मेलन का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के अंतर्गत नव मतदाताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव संबोधन सुना गया।

राजेपुर के ग्राम गांधी स्थित वीरेंद्र सिंह कॉलेज, ग्राम रामपुर डफरपुर के चंद्रावती इंटर कॉलेज, कायमगंज के सीपीबीएन इंटर कॉलेज, बधार के मेजर एसडी कॉलेज, नाला मछरहटा के एनएकेपी इंटर कॉलेज, नवाबगंज के मंझना स्थित एसके इंटर कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित हुआ। कायमगंज के सीपीवीएन इंटर कॉलेज में आयोजित नमो नव मतदाता सम्मेलन में उपस्थित छात्र एवं छात्राओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव संबोधन का कार्यक्रम सुना। मिथिलेश अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाइव संबोधन के उपरांत छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा भारत के संविधान में 18 वर्ष से ऊपर आयु के नौजवानों को नव मतदाता बनने का अधिकार दिया है। देश का युवा मतदाता बनने के बाद भारत के भाग्य को बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने लाइव संबोधन के माध्यम से नए बने मतदाताओं से सीधा संवाद बनाया है। इस अवसर पर पूर्व विधायक अमर सिंह खटीक, अमरदीप दीक्षित, अवनीश चतुर्वेदी, रश्मि दुबे, नंदराम शाक्य, मनोज गंगवार, अमर गुप्ता, आशीष गुप्ता आदि मौजूद रहे। नाला मछरट्टा स्थित एनेकेपी डिग्री कॉलेज में आयोजित सम्मेलन में सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, फतेहगढ़ मंडल अध्यक्ष रामवीर सिंह चौहान, राजकुमार वर्मा एवं आदित्य मिश्रा आदि लोगों ने प्रधानमंत्री का लाइव संबोधन कार्यक्रम सुना। विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने उपस्थित नव मतदाता बने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश हर क्षेत्र में तभी आगे बढ़ेगा जब उसे देश का युवा अपने अधिकार का उपयोग करते हुए मजबूत सरकार चुनेगा। 2014 के बाद देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक नई क्रांति का आगाज हुआ है। प्रधानमंत्री अपने लाइव संबोधन के माध्यम से किसी न किसी कार्यक्रम से युवाओं से सीधा संवाद जोड़ते हैं, जिससे देश को एक नई दिशा मिलती है। इस मौके पर कार्यक्रम की व्यवस्था डा0 पारुल मिश्रा व विद्यालय के लोगों ने देखी। नवाबगंज के मांजना स्थित कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मोनिका यादव व भाजयुमो जिलाध्यक्ष मयंक बुंदेला ने कार्यक्रम सुना। इस मौके पर वेदराम शर्मा, आकाश गुप्ता, अमन अवस्थी आदि मौजूद रहे। वहीं राजेपुर के गांधी स्थित वीरेंद्र सिंह इंटर कॉलेज में आयोजित सम्मेलन में अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य, अनुराग सिंह, स्वदेश त्रिवेदी आदि ने प्रधानमंत्री का लाइव संबोधन सुना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *