विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

मदनपुर मोहम्मदाबाद क्लक टीम बनी विजेता
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के अवसर पर कबड्डी बालक वर्ग जूनियर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। स्व0 ब्रह्मदत्त स्टेडियम में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ब्रह्मदत्त स्पोट्र्स स्टेडियम में प्रतियोगिता का शुभारम्भ जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष अंजुम दुबे ने टॉस कराकर खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर शुभारम्भ किया। प्रतियोगिता में बझेरा, मलिक पट्टी कामलगंज, वीरपुर मोहम्मदाबाद, मदनपुर क्लब मोहम्मदाबाद, बालाजी क्लब राजेपुर, राधारानी क्लब मोहम्मदाबाद, अजमतपुर क्लक बढ़पुर, सलेमपुर राजेपुर एवं स्टेडियम फतेहगढ़ सहित जनपद की आठ टीमों ने प्रतिभाग किया। मदनपुर क्लब मोहम्मदाबाद टीम ने 26-16 से राधारानी क्लब मोहम्मदाबद को दस अंकों से पराजित कर प्रतियोगिता में विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। निर्णाय मण्डल की भूमिका संजीव कटियार, कुलदीप यादव, सुभाष चन्द्र, अरुण कुमार, आलोक कुमार, विमलेश कुमार, दुर्गा वर्मा ने निभाई। इस अवसर पर जिला ओलंपिक संघ के सचिव अवनीन्द्र सक्सेना, लक्ष्मण टण्डन, एथलेटिक्स सचिव योगेश शुक्ला, अथक पटेल, सत्यम मिश्रा, अभिषेक शाक्य, अमिताब पान, अभिषेक पाल व स्टेडियम के कर्मचारी मौजूद रहे। विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कार 26 जनवरी को वितरित किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *