फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। गंगा पार महात्मा गांधी इंटर कॉलेज राजेपुर में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि के रुप में विधायक सुशील शाक्य, पूर्व ब्लाक प्रमुख भास्कर दत्त द्विवेदी रहे। प्रधानाचार्य अनिल कुमार सिंह ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त कर ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर पूर्व प्रधानाचार्य श्रवण कुमार पांडेय, केपी सिंह, महेश्वर सिंह, दिनेश प्रकाश सिंह, प्रदीप सिंह, रामानंद ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये। छात्रों द्वारा देशभक्ति के गीत प्रस्तुत किए गए। गणतंत्र दिवस के अवसर पर क्षेत्र से आए हुए पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया।