समृद्धि न्यूज। अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन/जी.एस.ओ. उत्तर प्रदेश एन. रविन्दर ने 39 कालम-2 के अधिकारियों के तबादला सूची जारी करते हुए सभी को तत्काल कार्य मुक्त होकर नवीन तैनाती के जनपद/इकाई में बिना ज्वाइनिंग टाइम का उपयोग किये अपना कार्यभार ग्रहण कर संबंधित को आख्या प्रेषित करें।