कायमगंज, समृद्धि न्यूज। भारती कृषक एसोसिएशन की जनहित में जनसमस्याओं को लेकर पंचायत प्रांतीय महासचिव मुन्नालाल सक्सेना के आवास मोहल्ला जवाहरगंज कायमगंज पर हुई। जिसकी अध्यक्षता प्रताप सिंह गंगवार द्वारा की गई। पंचायत में कहा गया कि जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी को कई बार मांगपत्र प्रस्तुत किए गए कि कायमगंज में यह दुकान साप्ताहिक बाजार बंदी रविवार को होनी चाहिए। वर्करों से दुकान मालिक, तंबाकू आढ़ती, गोदाम मालिक काम लेते हैं। रविवार की ड्यूटी न करने पर कर्मचारियों की मजदूरी/वेतन काट लिया जाता है तथा अपमानित किया जाता है। श्रम परिवर्तन अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्यवाही कर पुलिस द्वारा बाजार बंदी कराई जाए। पंचायत में रागिब हुसैन खान ने कहा कोई भी खाद्य पदार्थ खाने योग्य नहीं है। राशन में चावल, गेहूं मिलता है उसमें मिट्टी कंकड़ की मिलावट हो रही है। राशन का कहीं पर भी सैंपल लेकर कार्यवाही नहीं हो रही है। काली दाल रंगीन पॉलिस युक्त बिक रही है। आटा, बेसन, दूध दही व देशी घी के नाम तमाम ब्रांड वनस्पति चर्बी युक्त बिक रहे हैं। जो खाने योग्य नहीं हंै। यह सब खाद्य विभाग की सहमति मोटी सुविधा शुल्क लेकर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा बिकवाये जाते हैं। प्रताप सिंह गंगवार ने कहा कि नगर कायमगंज में अतिक्रमण की समस्या व कटखने बंदरों की समस्याएं, नालियां पूरे कस्बे में गंदगी से भरी पड़ी है। बैठक में रामवीर जाटव, महासचिव मुन्नालाल सक्सेना, कानपुर मंडल अध्यक्ष प्रताप सिंह गंगवार, जिला प्रभारी रागिब हुसैन खां, विनीत कुमार मीडिया प्रभारी, विजय, चंद्र सिंह जाटव, महिपाल, श्योराज, वीरेंद्र आदि कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।