फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। महिला को प्रताडि़त कर घर से निकालने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार पीडि़ता अनामिका मिश्रा उर्फ गोल्डी पुत्री ओंकार मिश्रा पत्नी विवेक कुमार अग्निहोत्री निवासी बेवर रोड ग्राम धन्सुआ कोतवाली फतेहगढ़ ने कहा कि मेरी शादी विवेक अग्निहोत्री पुत्र मुन्ना सागर अग्निहोत्री निवासी दुर्गा कालोनी भोलेपुर फतेहगढ़ के साथ दिनांक 25 नवंबर 2017 को हुई थी। शादी के बाद से ही मेरे ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज में चार पहिया वाहन की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर मेरे साथ मारपीट कर प्रताडि़त करने लगे। यातनायें देेने के चलते मेरी तबियत खराब हो गयी। जिससे मिसकैरेज भी हो गया और पीडि़ता के बच्चे होने बंद हो गये। मेरे पति ने आई0बी0एफ0 के द्वारा इलाज कराने के लिए मेरे पिता से 5 लाख रुपये मांगे। मेरे पिता गरीब होने के चलते 5 लाख रुपये का इंतजाम नहंीं कर सके। जिसके चलते 7 जनवरी को मेरे ससुर मुनना सागर अग्निहोत्री पुत्र रामचंद्र अग्निहोत्री ने मारपीट व गाली-गलौज करके मुझे घर से निकाल दिया तथा मुझे जान से मारने की धमकी दी तथा मेरे सारे जेवरात उतारकर अपने पास रख लिये। मेरी ननद रुबी शुक्ला पत्नी प्रशांत कुमार शुक्ला निवासी ग्राम बलीपट्टी तहसील अमृतपुर एवं शिल्पी अवस्थी पत्नी अनूप कुमार अवस्थी निवासी गंगा नगर कालनी भी मेरे पति व ससुर को मेरे खिलाफ भडक़ाती हैं। जिससे मेरे पति आये दिन मेरे साथ मारपीट करते हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।