महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

मायके पक्ष के लोगों ने हत्या कर शव फांसी पर लटकाने का लगाया आरोप
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज।
थाना क्षेत्र के गांव लभेड़ा में नवविवाहिता सीमा पत्नी शनि उम्र 21 वर्ष ने रविवार सुबह करीब १० बजे कमरे में छत के हुक में साड़ी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका के पिता ने बताया कि उसने अपनी पुत्री की शादी 10 माह पूर्व शनि के साथ की थी। ग्रामीणों ने थाना पुलिस व मृतका के परिजनों को सूचना दी, तो परिजन मौके पर पहुंचे। पिता ने हत्या का आरोप लगाते हुए बताया कि उनका दामाद आए दिन दहेज की मांग करता था। वहीं मृतका के पिता ने बताया कि वह अपनी पुत्री के घर 3 दिन पहले गये थे तथा 25000 रूपए देकर वह अपनी दूसरी रिश्तेदारी थाना क्षेत्र के गांव लीलापुर चला गया था। पिता ने बताया कि सुबह उसे सूचना मिली की पुत्री ने फांसी लगा ली है। पिता ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर थाना अध्यक्ष मीनेश पचौरी, चौकी इंचार्ज, नायब तहसीलदार अतुल कुमार पहुंचे तथा जांच पड़ताल की। मृतका के ससुर बीमार अचेत अवस्था में पड़े मिले। जिन्होंने बताया कि उन्हें बीते दिन लकवा मार गया था। वह अपनी बहू से पानी मांगने के लिए उठे तो उसने आवाज नहीं सुनी, तो वह गेट के पास पहुंचे और गेट न खुला होने पर उन्होंने पड़ोसियों को बुलाया, तो गेट तोड़ा गया। मौके पर पहुंची थाना अध्यक्ष ने फील्ड यूनिट टीम को मौके पर बुलाया। टीम ने जांच कर शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारा। वहीं मृतका की सास राजेश्वरी मौके पर मिली। पति घर से भाग गया था। चौकी इंचार्ज, नायब तहसीलदार अतुल कुमार ने पंचनामा की कार्रवाई कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना अध्यक्ष ने बताया है कि तहरीर मिलने के पर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *