फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के अन्तर्गत भारतीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। महाविद्यालय के सभागार में प्रोजेक्टर के माध्यम से प्राचार्य रमन प्रकाश की अध्यक्षता में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। महाविद्यालय के प्राध्यापक डा0 आलोक बिहारी लाल शुक्ला ने प्रधानमंत्री द्वारा परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम को विस्तार से सुना और छात्र-छात्राओं को प्रोजेक्टर के माध्यम से चर्चा कार्यक्रम में प्रतिभाग कराया। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो0 रमन प्रकाश व विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं कर्मचारी व छात्र-छात्रायें मौजूद रही।