जनपद के 11कला साधक जायेंगे बैंगलौर

कला साधक संगम में जुटेंगे देश भर से 2000 कला साधक
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज।
कला एवं साहित्य की अखिल भारती संस्था संस्कार भारती द्वारा आगामी 01 से 04 फरवरी को श्रीश्री रविशंकर आश्रम बैंगलोर में कलासाधक संगम आयोजित होने जा रहा है। कलासाधक संगम में देश भर के लगभग 2 हजार प्रतिनिधि व कलासाधक इक_ा होंगे। वस्तुत: कलासाधक संगम भारतीय कला दृष्टि में विश्वास रखने वाले कलासाधकों का एक समागम है। जो प्राय: 3 वर्ष के अंतराल पर देश के अलग-अलग स्थान पर आयोजित होता है। इसमें विभिन्न कलाविधाओं की मंचीय प्रस्तुतियां व बौद्धिक संवाद-विमर्श के कार्य होते हैं। जिसके माध्यम से कार्यकर्ता, कलासाधक, कलारसिक व आमजन भारतीय कला दृष्टि के प्रति अपनी सोच विकसित करते हैं और साहित्य-कला-संस्कृति के माध्यम से मातृभू आराधना में संलग्न होते हैं।

इस बार के कलासाधक संगम में देश के अलग-अलग हिस्सों से आए साहित्यकार व कलाकार कला और साहित्य के माध्यम से समरसता विषय के अंतर्गत आने वाले विभिन्न पहलुओं पर संदेश देंगे। इस निमित्त अलग-अलग सत्रों में सेमिनार, मंचीय प्रस्तुतियों व प्रदर्शनियों की सहायता ली जाएगी। इसी क्रम में समरसता शोभायात्रा भी निकाली जाएगी। पेंटिंग, फोटोग्राफी, कैलीग्राफी व रंगोली की प्रदर्शनियां लगाई जाएंगी। नॉर्थ ईस्ट के कलासाधक सामूहिक नृत्य प्रस्तुति देंगे। धार्मिक-सामाजिक आख्यान, नृत्य, गायन, वादन की भी प्रस्तुतियां होंगी। चार दिवसीय कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों के लोग भाग लेंगे। 23 तथा ४ फरवरी को मोहन भागवत मौजूद रहेंगे। साथ ही लोककला के साधकों को सम्मानित किया जायेगा।
आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर के आशीर्वचन व मोहन भागवत के समापन उद्बोधन के साथ 4 दिवसीय कार्यक्रम पूर्ण होगी। इस मौके पर जनपद से कला साधक संगम में प्रतिभा करने के लिए पार्टी महामंत्री सुरेन्द्र पाण्डेय, श्याम कुमार मिश्रा नब्बू, ऋषि दत्त शर्मा गुड्डू पंडित, प्रान्तीय कोषाध्यक्ष समरेन्द्र शुक्ल, सह विभाग संयोजक आदेश अवस्थी, अजय दीक्षित, अर्पण शाक्य, अखिलेश पाण्डेय, आकांक्षा सक्सेना, साजन शंकर जौहरी सहित कुल 11 लोग जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *