फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। प्राथमिक विद्यालय मदारपुर के बच्चों ने परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम को देखा। प्रधानमंत्री मोदी के सातवीं बार परीक्षा पर चर्चा को स्कूली बच्चों ने बड़े ही कौतूहल के साथ देखा। उन्होंने देश भर के बच्चों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर देते हुए उम्मीद जताई कि इस कार्यक्रम से बच्चों को परीक्षा की तैयारी में काफी मदद मिलेगी। शीतलहर के चलते बच्चों की उपस्थिति कम रही। कार्यक्रम को प्रधानाध्यापक राजकिशोर शुक्ल, कमलेश राजपूत, आकाश पाल, शबनम, कामिनी, आशा, उमा आदि ने देखा।