फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। समाजवादी पार्टी के अमृतपुर विधानसभा अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह भोला यादव ने ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कराने के लिए सूची जारी की है। जिसमें 5 फरवरी सोमवार को अमृतपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी प्रदेश सचिव डा0 जितेन्द्र सिंह यादव व जिला उपाध्यक्ष प्रभारी अमृतपुर सुरेन्द्र सिंह गौर, अमृतपुर विधानसभा अध्यक्ष उदय प्रताप भोला यादव की देखरेख में कार्यक्रम होगा। जिसमें जोन व सेक्टरों के लोग मौजूद रहेंगे। जोन प्रभारी अमीर सिंह यादव, अखिलेश मिश्रा, बीके गंगवार, अभय यादव, अंशुल यादव, रामदत्त सिंह व पीडीए संयोजक बीके गंगवार की देखरेख में कार्यक्रम होगा। साथ ही कांधेमई नवाबगंज पीडीए संयोजक शेर सिंह यादव व बृजेश पाल सिंह व्यवस्था देखेंगेे। बुधवार को अमृतपुर विधानसभा क्षेत्र के माया गेस्ट हाउस नवाबगंज में पीडीए संयोजक साजिद खान व अरविन्द बाथम की देखरेख में कार्यक्रम होगा। 4 फरवरी रविवार को सीगनपुर खिरिया में कार्यक्रम होगा। जिसमें पीडीए संयोजक अशोक यादव प्रधान मौजूद रहेंगे। 4 फरवरी को बराकेशव में पीडीए संयोजक पप्पू सोनी व आशू सक्सेना की देखरेख में कार्यक्रम होगा। 4 फरवरी को सिरौली में पीडीए संयोजक संजू दिवाकर व गोकुल बाथम की देखरेख में कार्यक्रम होगा। सभी कार्यक्रमों में पूर्व प्रत्याशी डा0 जितेन्द्र सिंह यादव व अमृतपुर विधानसभा के अध्यक्ष उदय प्रताप भोला यादव व विधानसभा प्रभारी सुरेन्द्र सिंह गौर मौजूद रहेंगे। यह जानकारी मीडिया प्रभारी विवेक यादव ने दी है।