सपा ने 16 प्रत्याशियों की सूची की जारी
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए समाजवादी पार्टी द्वारा लोकसभा चुनाव के लिए अब तक पीडीए के नाम पर एकजुट मतदान हो, इसके लिए समाजवादी पार्टी ने अब तक 16 प्रत्याशियों की घोषणा की है। जिसमें फर्रुखाबाद 40वीं लोकसभा क्षेत्र से नवल किशोर शाक्य को प्रत्याशी घोषित किया गया है।
वहीं अन्य फिरोजाबाद से अक्षय यादव, संभल से शफीकुर्र रहमान बर्क, मैनपुरी से डिम्पल यादव, एटा से देवेश शाक्य, बदायूं से धर्मेन्द्र यादव, खीरी से उत्कर्ष वर्मा, धौरहरा से आनन्द भदौरिया, उन्नाव से अनु टण्डन, लखनऊ से रविदास मेहरोत्रा और फर्रुखाबाद से डा0 नवल किशोर शाक्य, अकबरपुर से राजाराम पाल, बांदा से शिवशंकर पटेल, फैजाबाद से अवधेश प्रसाद, अम्बेडकर नगर से लालजी वर्मा, बस्ती से रामप्रसाद चौधरी, गोरखपुर से काजल निषाद को प्रत्याशी बनाया गया है। यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी विवेक यादव ने दी है। डा0 नवल किशोर शाक्य के नाम की जैसे ही जानकारी समर्थकों को हुई तो उनमें खुशी की लहर दौड़ गयी। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का धन्यवाद करते हुए समर्थकों ने फूल मालाओं से डा0 नवल किशोर शाक्य का स्वागत किया। सपा जिलाध्यक्ष चन्द्रपाल सिंह यादव ने बताया कि डा0 नवल किशोर शाक्य के प्रत्याशी घोषित होने पर पार्टी में खुशी की लहर है। जनता उन्हें चुनाव जीताकर लोकसभा भेजेगी। डा0 नवल किशोर शाक्य का जिला कार्यालय पर स्वागत किया जायेगा और पूरी दमदारी से चुनाव लड़ा जायेगा।