फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। राष्ट्रीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ठंडी सडक़ के तत्वाधान में रोजगार मेले का आयोजन विकास खण्ड कमालगंज के परिसर में सम्पन्न हुआ। आईटीआई कौशल मिशन एवं जिला सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत विकास खण्ड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव रही। कृष्ण कुमार शंखवार, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि शीलचन्द्र राजपूत, विकास खण्ड अधिकारी श्रीप्रकाश उपाध्याय आदि अधिकारियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। आये हुए अतिथियों का नोडल प्रधानाचार्य राजवीर सिंह ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मेले में 16 कम्पनियों ने प्रतिभाग किया। 1400 रिक्तियों के सापेक्ष 668 प्रशिक्षार्थियों ने प्रतिभाग किया। कुल 280 अभ्यार्थियों का रोजगार मेले में चयन किया गया। आईटीआई पास आउट 20, नॉन आईटीआई 145, कौशल विकास मिशन के 114, डीडीयू-जी0केवाई के 1 प्रतिभागी का चयन हुआ। संचालन सच्चिदानंद सागर ने किया। मेले की व्यवस्था कार्यदेशक बृजेश कुमार, आशीष कुमार, सुभांक मिश्रा, रंजीत कुमार सुमन, शिव बहादुर सिंह, राजकिशोर महतो, प्रमोद कुमार आदि लोग मौजूद रहे।