केंद्रीय चुनाव कार्यालय उद्घाटन में युवाओं में भाजपा नेता विकास राजपूत का दिखा क्रेज
मंच पर स्थान न मिलने पर कई नेता दिखायी दिये नाराज
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भारतीय जनता पार्टी की तरफ राज्य के सभी जिला कार्यालय पर केंद्रीय चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया। लोकसभा चुनाव को भाजपा ने बड़े स्तर पर तैयारी शुरू कर दी।फर्रुखाबाद में केंद्रीय चुनाव कार्यालय उद्घाटन में युवाओं में विकास राजपूत का क्रेज देखने को मिला। आवास विकास स्थित बीजेपी जिला कार्यालय के पास मंगलवार को केंद्रीय चुनाव कार्यालय का शुभारंभ हुआ। जहां एक तरफ मंच पर बैठने के लिए नेताओं में होड़ दिखी। कई नेता तो मंच पर स्थान नहीं मिलने से नाराज भी हो गए, वही युवाओं के दिलों पर छाए भाजपा नेता विकास राजपूत ने आम कार्यकर्ताओं के बीच बैठ कर बड़ा संदेश दिया। युवाओं के बीच जब विकास राजपूत पहुंचे, तो उनका क्रेज देखने लायक था। भाजपा नेता विकास राजपूत ने कहा की भाजपा पार्टी नहीं परिवार है। परिवार में जो जिम्मेदारी मिलेगी उसी बखूबी निभाया जायेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हमेशा आम कार्यकताओं के साथ रहकर काम किया। जिसका नतीजा है की इस समय वह पूरी दुनिया के सबसे शक्तिशाली नेता है। मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपना आदर्श मानता हूं।