मैनपुरी, समृद्धि न्यूज। मैनपुरी में अपराधियों में पुलिस का खौफ नहीं दिख रहा। पुलिसकर्मी के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है। शहर कोतवाली क्षेत्र में मैनपुरी पुलिस की एसओजी टीम में सिपाही प्रदीप सोलंकी तैनात है। मारपीट के बाद दबंगों ने पुलिसकर्मी की सरकारी पिस्टल छीन ली। पास में ही खड़े अन्य पुलिसकर्मी मूकदर्शक बने देखते रहे। शराब के नशे में सिपाही प्रदीप सोलंकी था। घटना के बाद भी पुलिस ने आरोपियों पर कार्यवाही नहीं की। आरोपियों के सत्ता पक्ष से जुड़े होने के चलते पुलिस ने ठंडे बस्ते में डाला मामला