कायमगंज, समृद्धि न्यूज। रोडवेज बस की टक्कर से पिकअप सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गये। घायलों को सीएचसी भिजवाया गया। पुलिस ने पहुंचकर जांच पड़ताल की।
कायमगंज क्षेत्र में मोहम्मदाबाद की तरफ जा रही पिकअप में परिवह निगम की बस ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे पिकअप में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गये। कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रायपुर खास निवासी राशिद कुरैशी उम्र 45 वर्षीय पुत्र मेहन्दी हसन अपने गांव के अबरार उर्फ बड़े पुत्र जमील व पडोसी गांव के रहीश मियां पुत्र खलील निवासी कुंवरपुर इमलाख के साथ पिकअप द्वारा मवेशियों को लेकर मोहम्मदाबाद जा रहा था।
जैसे ही पिकअप चालक कायमगंज फर्रुखाबाद मार्ग टेडी कोन के निकट पहुंचते ही राशिद ने पिकअप चालक से कहा कि साईड में पिकअप खड़ी कर दो। मवेशियों को देख लू। पिकअप साईड से खड़ी करवाकर राशिद अपने दोनों साथियों के साथ मवेशियों को देखने लगा। उसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार रोडवेज बस ने पिकअप में जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें पिकअप सवार राशिद, रहीश मियाँ, अवरार गम्भीर रूप से घायल हो गये गये। आसपास के लोगों की मदद से तीनों घायलों को नगर के सीएचसी में लेकर आये। जहां डाक्टर अमित कुमार ने राशिद को मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना पाते ही मृतक की पत्नी रिजवाना सहित बच्चों मे कोहराम मच गया। वही घायल रहीश मियां ने बताया की हम तीनों लोग किराये पर पिकअप में मवेशियों को लेकर मोहम्मदाबाद जा रहे थे। टेड़ीकोन के निकट पिकअप को साईड से खड़ी करवा कर पिकअप के पीछे ड होकर मवेशियों के बच्चों को देख रहे थे, तभी पीछे रोडवेज ने टक्कर मार दी। जिसमें राशिद की मौत हो गई हम दोनो घायल हो गये