कमालगंज, समृद्धि न्यूज। तमाम प्रयासों के बाद भी खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। सूचना पर पहुंचे खनन अधिकारी को देख खनन माफिया रफूचक्कर हो गया।
जानकारी के अनुसार कमालगंज थाना क्षेत्र के ग्राम देवरान गढिय़ा में खनन जोरों से हो रहा है। किसी ने इसकी सूचना खनन अधिकारी को दे दी। सूचना पर खनन अधिकारी संजय प्रताप सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। तब तक किसी भी तरीके से भनक खनन माफिया को लग गयी। जिससे वह मौके से भाग गया। खनन अधिकारी संजय प्रताप ने लेखपाल अभय त्रिवेदी को मौके पर बुलाकर आख्या ली। नापजोख के दौरान खनन माफिया संतोष भाटिया ने मेड़, रास्ता सब काट दिया और खनन कर लिया। जिस पर ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया। खनन अधिकारी संजय प्रताप ने ग्रामीणों से अंगूठा लगवाकर उनकी गवाही लगवा ली। खनन अधिकारी संजय प्रताप ने बताया की जल्द ही खनन माफिया को नोटिस देकर जेल भेजने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी को भी अवैध रुप से खनन नहीं करने दिया जायेगा। जो भी खनन करते मिलेगा, उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।