फरियादियों की शिकायत पर शीघ्र होगा निस्तारण, नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर-डीएम

मेड़बंदी के मुकदमों का गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण करने के दिये निर्देश
निरीक्षण के दौरान सभी विभागों को समय से कार्य करने की दी नसीहत
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज।
नवागन्तुक जिलाधिकारी बी.के.सिंह ने गुरुवार को कार्यभार ग्रहण करते ही वह एक्शन में दिखायी दिये। कलेक्ट्रेट से संबंधित सभी विभागों का निरीक्षण किया और सभी को निर्देशित किया कि जो जिस पटल पर है वह अपना कार्य पूर्ण रखे और किसी प्रकार की कोई शिकायत यदि बाद में मुझे मिली, तो संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही होगी।
डीएम ने नजारत, असलाह पटल, बंदोबस्त कार्यालय, एडीएम कार्यालय सहित विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों के दफ्तरों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्वाचन कार्यालय का भी निरीक्षण किया और निर्देश दिये कि जो जिस सीट पर है वह अपना काम पूरा करे। उप जिलाधिकारी सदर न्यायालय का डीएम ने निरीक्षण किया।

न्यायालय में कुर्सियों समेत बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिये। एसडीएम सदर के न्यायालय में डीएम ने पेशकार से लंबित मुकदमों की जानकारी ली। पेशकार ने बताया की कुल 648 मुकदमें लंबित है। 210 मामले मेड़बंदी से संबंधित हैं। डीएम ने एसडीएम सदर सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को मेड़बंदी से संबंधित मुकदमों के गुणवत्तापूर्वक निस्तारण के निर्देश दिये। वहीं जिलाधिकारीर ने कहा कि निर्वाचन कार्य में किसी प्रकार की कोई ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जायेगी। युवा मतदाताओं के संदर्भ में भी उन्होंने जानकारी की कि अभी तक कितने नये युवा मतदाता जोड़े गये हैं। कर्मचारियों ने बताया कि प्रति बूथ 15 नए मतदाता बनाने का लक्ष्य मिला है। डीएम ने कहा कि यहां पर तैनात सभी कर्मचारी बेहतरीन ढंग से काम करें। सिर्फ कंप्यूटर खोलकर न बैठें, अगर कोई भी लापरवाही मिली तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी। एडीएम में निर्वाचन कार्यालय में हुई विगत समय में घटना के संबंध में भी डीएम को दी जानकारी। निरीक्षण के दौरान एसडीए कोर्ट के बाहर खड़े कई फरियादियों से आने का कारण पूछा, तो कई पीडि़तों ने बताया कि जमीन से संबंधित मामला न्यायालय में है। उसी के संबंध में आये है। एक फरियादी ने बताया कि साहब मेरी मेड़बंदी का मामला है। कई बार आये, लेकिन कोई कार्य नहीं हुआ। इस पर उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि इनके कार्य को देखें और उसका निस्तारण करायें। इस मौके पर एडीएम, सीडीओ, एसडीएम, प्रभारी जिला सूचना अधिकारी आदि अधिकारी मौजूद रहे।
शांतिपूर्ण मतदान कराना मेरी पहली प्राथमिकता-डीएम
फर्रुखाबाद।
नवागंतुक जिलाधिकारी बी.के. सिंह ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि अब किसी भी फरियादी को मुख्यालय के बार-बार चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। वह 2013 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। शासन की मंशा के अनुरूप जन कल्याण कारी योजनाओं का बेहतर ढंग से लागू कराने की बात कही।

आने वाले चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने को पहली प्राथमिकता बतायी। लचर स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार करने के जिलाधिकारी ने निर्देश दिये। तहसील स्तर पर शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हो। फर्जी निस्तारण के सवाल पर डीएम ने कहा की अगर ऐसे मामले सामने आएंगे तो कार्यवाही अवश्य होगी। शहर में अतिक्रमण के चलते जाम की समस्या के सवाल पर बोले इसका जल्द समाधान होगा। महा योजना 2031 पर आई 4000 से अधिक आपत्तियों के सवाल पर डीएम ने कहा कि दिखवाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *