राजेपुर, समृद्धि न्यूज। फर्रुखाबाद की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार टैक्टर ने थाना राजेपुर क्षेत्र में ग्राम गोटिया के पास भेंडो के झुंड को कुचल दिया। जिससे आधा दर्जन भेड़ों की मौत हो गई। ग्राम गोटिया के पास भेड़ों को कुचलने के बाद ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकराया। जिससे बिजली के तार टूट गये। अचानक हुई घटना से आसपास के लोगों में मची अफरा तफरी मच गयी। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। टै्रक्टर सवार पांचाल घाट पर लगे मेला श्रीरामनगरिया देखकर लौट रहे थे। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस।