फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जनता राष्ट्रीय इंटर कॉलेज में प्रवेश प्रथम व द्वितीया सोपान का प्रशिक्षण शुरू हुआ। मां सरस्वती व स्काउट जन्मदाता लॉर्ड बेडेन पावेल के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया। स्काउट गाइड के बच्चों को स्काउट गाइड के ध्वज शिष्टाचार के बारे में रोवर लीडर योगेश कुमार आईटी समन्वयक ने जानकारी दी। स्काउट गाइड के नियम व प्रतिज्ञा, झंडा गीत, स्काउट प्रार्थना के बारे में भी लिखाया गया।
जिला संगठन आयुक्त चमन शुक्ला ने बच्चों को स्काउट गाइड का संक्षिप्त इतिहास के बारे में बताया कि लार्ड बेडेन पावेल का जन्म कब हुआ था और उनको बचपन में स्टी के नाम से पुकारा जाता था। उन्होंने स्काउट गाइड प्रेरणा गीत गाया और बच्चों में स्काउटिंग भावना के बारे में अवगत कराया। साथ में विद्यालय के स्काउट मास्टर श्रीकृष्ण स्वरूप ने प्रशिक्षण के समय बच्चों को अनुशासन में रहना के बारे में बताया। विद्यालय के स्टाफ विशेष कुमार, सुनील कुमार पाल शिविर के दौरन लोगों का सहयोग रहा। स्काउट मास्टर ने बताया कि विद्यालय से बेसिक कोर्स के लिए विशेष कुमार व गाइड कैप्टन के लिए डा0 सीता सिंह प्रतिभाग करेगी। जो 7 फरवरी से भारतीय पाठशाला इंटर कॉलेज में सम्पन्न होगा।