50 लाख से ऊपर निर्माण कार्यों की डीएम की समीक्षा
समय पर कार्य पूरा न होने पर कार्यदायी संस्था होगी जिम्मेदार
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0 सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 50 लाख से ऊपर के निर्माण कार्य की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। सी0डी0एस0 व पुलिस आवास निगम की प्रगति सबसे खराब पाई गई। डीएम ने इस पर कड़ी नाराजगी जताई। बैठक में कार्यदायी संस्थाओं को सभी निर्माण कार्यों को गति के साथ पूर्ण कराने के निर्देश दिए। प्रोजेक्ट समय पर पूरा न होने पर कार्यदायी संस्था स्वयं जिम्मेदार होगी। उन्होने कहा कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। डीएम ने निर्देश दिये कि सभी प्रोजेक्ट साइड पर प्रोजेक्ट का नाम और डिटेल लिखा हुआ साइनबोर्ड अवश्य लगाया जाये/सभी अधिशासी अभियंता प्रत्येक सप्ताह निर्माण कार्यो का स्वयं स्थलीय निरीक्षण करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, संबंधित अधिकारी एवं कार्यकारी संस्थाएं उपस्थिति रही।