धोखाधड़ी के मामले में न्यायालय के आदेश पर दंपत्ति सहित पांच पर मुकदमा दर्ज

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। धोखाधड़ी के मामले में अदालत के आदेश पर पुलिस ने दंपति सहित पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी।
थाना मऊदरवाजा के नगला खैरबंदी निवासी राहुल पुत्र श्रीनिवास ने न्यायालय में पुष्पा देवी पत्नी श्याम सिंह यादव व श्याम सिंह पुत्र विश्राम सिंह यादव निवासी ताजपुर टिगड़ा थाना राजा का रामपुर जिला कासगंज, देशराज पुत्र रघुनंदन निवासी नगला खैरबंदी थाना मऊदरवाजा, सर्वेश पुत्र जयवीर सिंह हकीकतपुर थाना कम्पिल व एक अज्ञात के विरुद्ध न्यायालय में याचिका दायर की। जिसमें दर्शाया कि गाटा संख्या 155 रखवा 0.0900 हेक्टर स्थित भूमि कुइयांबूट ग्राम पंचायत ढिलावल तहसील सदर अपने ताऊ के लडक़े विनोद, देवेश, नंदलाल पुत्रगण बृज किशोर, ताई बेवा शकुंतला देवी के साथ सह खातेदार है। उक्त जमीन पर अन्य सहायक स्वामी अजय, राहुल, रिषि, सुग्रीव पुत्र श्रीनिवास व इनकी माता तारा देवी निवासी नगला खैरबंद है उपरोक्त सभी नौ लोगों ने पैसे की जरूरत अनुसार भूमि से आधा हिस्सा पुष्पा देवी पत्नी श्याम सिंह ताजपुर तिगड़ा को 7लाख 56 हजार में विक्रय तय किया था। जिसमें 1 लाख 90 हजार रुपया नगद दिया गया। शेष अन्य ढाई-ढाई लाख की चेक दी गई तथा 5 फरवरी २०19 को रजिस्ट्ररी बैनामा के दौरान ६६ हजार रुपये दिये गये। इसी दौरान श्याम सिंह ने घर पर अगर कहा कि बैनामा में पते में कुछ गलती हो गई है, तहसील चलकर दोबारा सही करना है। पुराने परिचित होने के नाते विश्वास कर सभी लोग तहसील चले गए। इस दौरान षड्यंत्र के तहत बिना हमारे सहमति के भूमि का फर्जी तरीके से बैनामा अपनी पत्नी पुष्पा देवी के नाम कर लिया। पूर्व में किये विक्रय मूल्य 7 लाख 56 हजार दर्शाया जो पहले दिए गए है। वहीं चेक के नंबर उसमें दशा दिए जो कायमगंज एसबीआई शाखा की थी। प्रतिवादी के साथ गवाहों ने भी इस षड्यंत्र में उनके साथ दिया। पुलिस से शिकायत की, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने दंपत्ति सहित पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *