सभी विभाग पिछले तीन वर्षों की प्रगति रिपोर्ट पॉवर प्वाइंट व टैवुलेटर फार्म में प्रस्तुत करें
तहसील दिवस में अधिकारी ही बैठेंगे, अधीनस्थ दूसरे कमरे में करेंगे समस्या का निस्तारण
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी डॉ0 वी0 के0 सिंह की अध्यक्षता में तहसील अमृतपुर में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने इस दौरान सभी विभागों के अधिकारियों को पिछले तीन वर्ष की प्रगति रिपोर्ट पॉवर पॉइंट पर एवं टैवुलेटर फॉर्म में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि तहसील दिवस में केवल जिलास्तरीय अधिकारी ही बैठेंगे। अधिकारियों के अधीनस्थ दूसरे हाल में बैठकर शिकायतों का निस्तारण करेंगे। भूमि व कब्जे संबंधी विवादों का निस्तारण तहसीलदार मौके पर जाकर करेंगे। लेखपाल अरुण यादव के क्षेत्र की शिकायतें ज्यादा पाये जाने पर लेखपाल को चेतावनी दी गई कि शिकायतों का निस्तारण तुरंत करा लें अगली बार शिकायत पाये जाने पर बर्खास्तगी की कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने आद्यतन शिकायतकर्ताओं की शिकायत का रजिस्टर बनाकर निस्तारण दर्ज करने के निर्देश दिए। हरी सिंहपुर में तैनात सफाईकर्मी जयपाल पुत्र देशराज को गलत शिकायत करने व बिना छुट्टी लिए तहसील दिवस में आने पर निलंबित करने के लिए जिला पंचायतीराज अधिकारी को निर्देशित किया। सभी अधिकारियों को ये भी निर्देश दिए कि वह अपने विभाग से संबंधित शिकायत पत्रों की फोटो खींचकर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें एवं कार्यवाही से शिकायतकर्ता को भी अवगत करायें एवं तहसील दिवस पर आने वाले सभी अधिकारी उस क्षेत्र की शिकायतों की जाँच व निरीक्षण भी उसी दिन कर लें। तहसील दिवस में कुल 99 शिकायतें प्राप्त हुईं। जिसमें से 08 का मौके पर निस्तारण हुआ। जिलाधिकारी ने इस दौरान तहसील का निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, डी0एफ0ओ0, सी0एम0ओ0 व संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।