ओवरटेक के दौरान अनियंत्रित ट्रैक्टर तंबाकू के खेत में पलटा, चालक बचा

शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। ढाईघाट-शमशाबाद मार्ग पर स्थित ग्राम कासिमपुर तराई के निकट एक आटा चक्की लेकर जा रहा आयशर ट्रैक्टर उस वक्त तंबाकू के खेत में पलट गया, जब गांव की ओर से एक अन्य ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर ट्राली लेकर कासिमपुर की जा रहा था। घटना के संबंध में बताया गया है शनिवार की दोपहर एक आयशर ट्रैक्टर जिसमें पीछे आटा चक्की लगी हुई थी। यह ट्रैक्टर थाना क्षेत्र के ग्राम लोदीपुर की ओर जा रहा था। कासिमपुर के पास लोधीपुर जाते समय अचानक गांव की ओर से मुख्य मार्ग की ओर आ रहे ट्रैक्टर ट्राली को क्रॉस करते समय अचानक संतुलन बिगड़ गया और ट्रैक्टर तंबाकू के खेत में गिरकर पलट गया। हालांकि इस दुर्घटना में ट्रैक्टर चालक बाल-बाल बच गया। घबराए ट्रैक्टर चालक ने बचाव के लिए शोर मचाया, तो मौके पर तमाम लोगों को भीड़ जुट गई। लोगों ने ट्रैक्टर में फंसे चालक को सुरक्षित बाहर निकाला। ट्रैक्टर चालक नवाबगंज थाना क्षेत्र का निवासी बताया जा रहा है। बताया गया है ट्रैक्टर चालक चक्की के सहारे आटा पिसाई का कार्य करता है। ट्रैक्टर चालक ग्राम लोदीपुर की तरफ जा रहा था। अचानक सामने आए एक अन्य ट्रैक्टर जिसे बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर असंतुलित हो गया और तंबाकू के खेत में पलट गया। गनीमत रही कि ट्रैक्टर चालक उपरोक्त घटना में बाल-बाल बच गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *