आयुष्मान भव: मेले के निरीक्षण में डीएम को मिलीं खामियां

भर्ती मरीजों से व्यवस्थाओं के बारे में जानी हकीकत
मोहम्मदाबाद, समृद्धि न्यूज।
जिलाधिकारी डा0 वी0के0 सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोहम्मदाबाद पर आहूत आयुष्मान भव: मेला का औचक निरीक्षण किया गया। प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिये गये कि अस्पताल परिसर में और अच्छे ढंग से साफ.-सफाई नियमित रूप से करायें। आकस्मिक वार्ड कक्ष में कुछ जगह छत पर जाले लगे पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये निर्देश दिये गये कि कहीं पर भी जाले न लगे रहें और सीलिंग पंखों पर कहीं पर भी धूल अथवा गन्दगी न रहे। नियमित रूप से साफ-सफाई करायी जाये।

जिन स्थानों पर छत से सीलन आ रही है, उसका तत्काल ट्रीटमेन्ट करायें। निरीक्षण के समय तक 69 लोगों का पंजीकरण स्वास्थ्य परीक्षण हेतु किया गया था। सभी को आवश्यक औषधियां नि:शुल्क दी गयीं थीं। स्थानीय लोगों ने यहां की स्वास्थ्य सेवाओं पर सन्तोष व्यक्त किया। वहीं डीएम ने मरीजों से स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और अस्पताल परिसर में मिल रही दवाओं के बारे में पूछा। केंद्रीय विद्यालय नवोदय के बच्चे दवा लेने आये थे उनसे भी डीएम ने पूछा कि यहां पर तुम लोगों को दवा मिल जाती है, बाहर की दवा तो नहीं लिखी जाती है। बच्चों ने बताया कि सारी दवाईयां यहां से ही मिल जाती है। वहीं डीएम ने विद्यार्थी अभिषेक व अभिनव से इंग्लिश ट्रांसलेट पूछा कि मैं स्वेटर बुन रही हूँ का विद्यार्थी जबाव नहीं दे सकें। डीएम ने आशा व स्टाफ से पूछताछ की। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी, उप जिलाधिकारी सदर, सीएमओ अवनीन्द्र कुमार, चिकित्सा प्रभारी डॉ0 गौरव यादव, डॉ0 जितेंद्र यादव, डॉ0 सन्नी मिश्रा, डॉ0 मोहित यादव, कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार भाटी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *