फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। कम्यूनिस्ट पार्टी ने समस्याओं को लेकर ९ सूत्रीय ज्ञापन राज्यपाल सम्बोधित कलेक्टे्रट पहुंचकर जिलाधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में बिजली का निजीकरण व प्रीपेड व्यवस्था न करने तथा विद्युत संसोधन विधेयक को वापस लेने के संबंध में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि बिजली की दर कम की जाये। नलकूपों पर मीटर लगाना बंद करों तथा हैण्डलूम पर मीटर लगाने का फैसला रद्द करों। फ्लेट रेट व्यवस्था लागू करों। बिजली के निजीकरण पर रोक लगाओ। विद्युत संसोधन विधेयक 2022 का वापस लों। घरेलू उपभोक्ताओं को 300 यूनिट बिजली मुफ्त में दी जाये। स्मार्ट मीटर लगाना बंद करों। बिजली के प्रीपेड भुगतान हेतु मीटर लगाना बंद किया जाये आदि मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर सुभाष चन्द्र शाक्य, रविन्द्र कुमार, धीरज शाक्य, सुनील कुमार कटियार, नरवीर सिंह आदि लोग मौजूद रहे।