संतों ने आदि गुरु शंकराचार्य द्वार का बैनर लगवाने की मांगी अनुमति

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के अध्यक्ष ने बंधा की छठी सीढ़ी पर बने द्वार पर आदि गुरु शंकराचार्य द्वार का बैनर लगवाने की अनुमति के संबंध में अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
दिये गये ज्ञापन में जूना अखाड़ा के अध्यक्ष महंत ब्रह्म चेतन गिरि कहा है कि मेला रामनगरिया प्रशासन द्वारा मेला रामनगरिया में द्वार बनाये गये हैं। जिसमें छठी सीढ़ी पर जो द्वार बनाया गया है उस पर बाबा सत्यगिरि ने अपने नाम व फोटो का बैनर लगवा दिया है जो कि गलत है, क्योंकि सत्यगिरि श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के अध्यक्ष नहीं हैं। जबकि प्रार्थी को सर्वसम्मति से दिनांक २७ जनवरी को अध्यक्ष चुना गया है। इस ज्ञापन के माध्यम से सभी संतगण मांग करते हैं कि छठी सीढ़ी पर बने द्वार पर आदि गुरु शंकराचार्य द्वार का बैनर लगवाने की अनुमति प्रदान करें। ज्ञापन पर महंत पदमपुरी महाराज, दशरथ पुरी, रामचन्दर गिरि, महंत किशन पुरी, सर्वेश पुरी, विजय पुरी, लाल पुरी, पंचम पुरी, आशीष पुरी, रतन पुरी, जयचंद्र पुरी, महंत रामदास अदि के नाम शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *