कायमगंज, समृद्धि न्यूज। सदिग्ध परिस्थितियों में युवती ने फाँसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। हालत बिगडऩे पर परिजनों ने नगर के सीएचसी मे लाकर भर्ती कराया। जानकारी के अनुसार कम्पिल थाना क्षेत्र के ग्राम करनपुर निवासी हिमानी उम्र 22 वर्ष पुत्री हरिभान सिंह ने सदिग्ध परिस्थितियों में फॉसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। हालत बिगडऩे पर परिजन आनन-फानन में कायमगंज नगर के सीएचसी में लेकर आये। जहाँ डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गम्भीर होने पर लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।