फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0 सिंह ने सामान्य लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत तैयारी के संबंध में मंडी सातनपुर का निरीक्षण किया। डीएम ने प्रभारी मंडी सचिव से साफ -सफाई की व्यवस्था खराब पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की। साथ ही काउंटिंग के शेडो की मरम्मत के भी निर्देश दिए गए। मंडी सचिव ने बताया की 31 लाख का बजट स्वीकृत है। 20 तारीख तक टेंडर कर लिए जाएंगे। जिलाधिकारी द्वारा मंडी में आलू की आवक की जानकारी मंडी सचिव से ली गई। प्रभारी मंडी सचिव ने बताया की प्रतिदिन 90 से 110 ट्रकों की लोडिंग बाहर के लिए होती है। डीएम ने शैडों, दुकानों का ट्रीटमेंट, फर्श की रिपेयरिंग, नालियों की सफाई आदि का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कराने के निर्देश एडीएम को दिए। अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को निर्देशित किया गया की मंडी की रोड का कार्य 20 तारीख तक पूर्ण कर लिया जाये। अपर जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि 64 दुकानों में ईवीएम रखी जाती हैं। जिलाधिकारी ने पेड़ों की छंटाई व चुनाव के दौरान बनने वाले कण्ट्रोल रूम के बाथरूम सही कराने के निर्देश दिये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक व संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।