Headlines

ई-रिक्शा लूट में तीन अभियुक्त गिरफ्तार

आठ बैट्री व एक मोटर साइकिल बरामद
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज।
पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना मऊदरवाजा पुलिस ने लूट में वांछित चल रहे तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार 2 फरवरी को अलीम पुत्र सिराजुद्दीन निवासी मोहल्ला शमशेरखानी ने थाना मऊदरवाजा पुलिस को सूचना दी कि तीन अज्ञात व्यक्तियों ने उसके साथ मारपीट कर उसका ई-रिक्शा नंबर यू.पी.76एस2243 छीनकर ले गये हैं। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मु0अ0सं0 26/2024 धारा 394 आई.पी.सी. के तहत मुकदमा पंजीकृत किया था। विवेचना के दौरान सुरागरसी पतारसी करते हुए दिनांक ५ फरवरी को उपरोक्त घटना में शामिल अभियुक्तगण सौरभ बाथम, सचिन, गोलू उर्फ रामजी को गिरफ्तार कर लिया। जिसकी निशानदेही पर लूटा गया ई-रिक्शा व 8 बैट्री तथा घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद कर ली है। अभियुक्त सौरभ पर तीन मुकदमे तथा सचिन पर चार मुकदमे थाना मऊदरवाजा में पंजीकृत हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *