जैसे मेरे लिए सभी मरीज बराबर, वैसे ही सभी धर्मों के भगवान मेरे लिए पूज्यनीय है: डा0 नवल किशोर शाक्य

सभा में नारे लगाने वाला व्यक्ति शराब के नशे में था
जनता को गुमराह करने के लिए फैलाया जा रहा है भ्रम
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज।
मैं एक चिकित्सक हूँ और सभी धर्मों को मानता हूँ, इसलिए किसी भी धर्म का विरोध करने का सवाल ही नहीं उठता है। मैं चुनाव लड़ रहा हूँ, इसलिए इस बात को तूल दिया जा रहा है। जबकि जो वीडियो सोशल मीडिया पर दिखाया जा रहा है उसमें ऐसा कुछ भी नहीं है। मैं खुद प्रभु श्रीराम के अलावा सभी धर्मांे के भगवानों को मानता हूँ यह बात समाजवादी पार्टी के लोकसभा के घोषित प्रत्याशी डा0 नवल किशोर ने कही।

बीती शनिवार को कम्पिल क्षेत्र में पीडीए पखवाड़ा के तहत सभा चल रही थी। जिस समय एक वक्ता अपनी बात लोगों के बीच रख रहे थे। उसी समय एक व्यक्ति जो शराब के नशे में धुत था और जय श्रीराम का नारा लगाने लगा तो उसे शांत रहने को कहा। वक्ता ने जैसे ही बात शुरु की तो फिर वह जोर-जोर से शुरु हो गया। वक्ता अपनी बात जनता के बीच नहीं कह पा रहा था, इसलिए उन्होंने उसे शांत रहने के साथ-साथ कहा कि यहां से इन्हें हटा दो क्योंकि दो व्यक्ति एक साथ बात नहीं कर सकते है। इसी बात का वीडियो सोशल मीडिया पर किसी ने वायरल कर दिया। इसी संदर्भ में डा0 नवल किशोर शाक्य ने बताया कि हम हो या आप जब भी कहीं कोई कार्यक्रम कोई करता है और उस दौरान कोई व्यक्ति अपनी बात कह रहा हो, बीच-बीच में कोई बोलने लगे तो यही कहा जायेगा कि भाई आप चुप हो जाओ। इस बात का लोगों ने गलत मतलब निकालकर हमारी छवि धूमिल करने के उद्देश्य से तोड़मरोड़ कर वीडियो पेश किया जा रहा है, जबकि हम सभी धर्मों को मानते है। जैसे चिकित्सक के लिए सभी मरीज एक समान होते है। इसी प्रकार सभी धर्मों के भगवान मेरे लिए पूज्यनीय है। सभा में खलल डालने वाला व्यक्ति कह रहा था कि मैं जय श्रीराम कई बार कह रहा हूं। यह जरुरी नहीं कि हम किसी को दिखाकर पूजा करें, तभी समझा जायेगा कि भगवान को मानते है। कुछ लोग दिखाने पर विश्वास करते है हम कार्य करने में विश्वास रखते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *