मोहम्मदाबाद समृद्धि न्यूज़।थाना क्षेत्र के गांव ऊगर पुर निवासी 65 वर्षीय सूबेदार पुत्र राम दयाल ने बीती रात्रि घर से कुछ मीटर दूरी पर रामेश्वर के ट्यूबेल पर खड़े आम के पेड़ पर अंगौछे से फांसी लगा ली सुबह जब ग्रामीण शौच के लिए निकले तो देखा सूबेदार का शव पेड़ लटक रहा था सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और शव को उतार कर घर ले आए पुत्र नवीन ने थाने में सूचना दी सूचना पर प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार चौबे व फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची सूबेदार के तीन पुत्र नितिन ,नवीन , व जीतू है बड़े बेटे नितिन की शादी नही हुई है। नवीन व जीतू की शादी हो गई है। बेटे नवीन ने बताया की पिता को लंबे समय से सांस की बीमारी थी परिजनों ने पोस्टमार्टम करवाने से किया मना।