कायमगंज, समृद्धि न्यूज। रेवेन्यू बार एसोसिएशन की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें जिलाधिकारी को संबोधित 13 सूत्रीय ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा गया। जिसमें कहा गया कि रियल टाइम खतौनी में क्षेत्रीय लेखपालों के द्वारा अंशों का सही निर्धारण न करना, खतौनी में मृतक व्यक्तियों के नाम दर्ज चले आ रहे हंै उनका कोई वारिस न होने पर उनकी विरासत उत्तर जीविता के करने के सम्बन्ध में, खतौनी में दर्ज आदेशों का निफाज न होना, असंक्रमणीय भूमिधर को भूमिधर न करने के संबंध में, एकल खिडक़ी के कार्यों का अनुदालन समय सीमा में न होना, तजबीज सानी का पोर्टल चालू न होना, बंटवारे की फाइलों ंंका कुरे में दाखिल न होना, धारा 80 कीपत्रावलियों को बिना कार्यवाही के खारिज कर देना, शर्तिया बैनामे की औपचारिकतायें पूर्ण होने के बाद दाखिल खारिज न होना, धारा ३८(२) की फाइलों में समय से रिपोर्ट न लगाना सहित १७ मांगें शामिल हैं। इस दौरान रेवन्यू बार एसोसिएसन अध्यन विशेश्वर यादव, अवनीश गंगवर, फहीम खां, माधव शुक्ला, अनोखे लाल शाक्य सहित अन्य अधिवक्तागण मौजूद रहे।