फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। वांछित अभियुक्त अभिषेक पुत्र मनोज उर्फ पप्पू निवासी ग्राम बिहार थाना मोहम्मदाबाद को चोरी की ट्रैक्टर ट्राली के साथ गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कोतवाली मोहम्मदाबाद पुलिस द्वारा पंजीकृत मु0अ0सं0 17/24 धारा-379, 504 भादवि में नामजद वांछित अभियुक्त अभिषेक पुत्र मनोज उर्फ पप्पू निवासी ग्राम बिहार कोतवाली मोहम्मदाबाद को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त की निशादेही पर मुकदमा उपरोक्त से सबन्धित चोरी की गयी ट्राली को बरामद कर लिया। दिनांक 06 फरवरी को वादिया सीता देवी पत्नी भगवान दास निवासी ग्राम बिहार कोतवाली मोहम्मदाबाद के ट्रैक्टर की ट्राली चोरी हो गयी। उक्त के सम्बन्ध में वादिनी द्वारा मु0अ0सं0 17/24 धारा-379, 504 भादवि बनाम अभिषेक पुत्र मनोज उर्फ पप्पू निवासी ग्राम बिहार थाना मोहम्मदाबाद, एक अज्ञात व्यक्ति नाम पता अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत कराया था।
विवेचना के क्रम में कोतवाली मोहम्मदाबाद द्वारा चेकिंग के दौरान मुकदमा में नामजद वांछित अभियुक्त अभिषेक पुत्र मनोज उर्फ पप्पू निवासी ग्राम बिहार कोतवाली मोहम्मदाबाद को गिरफ्तार किया तथा अभियुक्त की निशादेही पर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित चोरी की गयी ट्राली को बरामद कर लिया। अभियोग उपरोक्त में धारा 411 भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी। अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली मोहम्मदाबाद में दो मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तारी के दौरान प्र0नि0 मनोज कुमार भाटी, व0उ0नि0 नरेन्द्र सिंह, उ0नि0 अजय सिंह, का0 भूपेन्द्र सिंह, का0 मनोज कुमार, का0 सौरभ कुमार का सहयोग रहा।