फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मेला श्री रामनगरिया में विकास प्रदर्शनी का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0 सिंह ने फीता काटकर किया। पांचाल घाट स्थित मेला श्री रामनगरिया में लगायी गयी विकास प्रदर्शनी का में स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग, जिला पंचायत, दुग्ध विभाग, केंद्रीय कारागार, जिला कारागार, समूह सहित कुल मिलाकर ४० स्टॉल लगाये गये हैं। संबंधित विभाग द्वारा अपने-अपने विभागों द्वारा चलायी जा रहीं योजनाओं की जानकारी लोगों को दी। बुधवार को डीएम ने प्रदर्शनी का उद्घाटन कर सभी विभागों के स्टालों का निरीक्षण कर उनसे जानकारी ली। कई विभागों को उन्होंने हिदायत दी कि पूरी तरह से आप अपने विभाग की योजनाओं को धरातल पर नहीं उतार पा रहे हैं। इसलिए इसमें विशेष ध्यान दें। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार, मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्रा, जिला विकास अधिकारी श्याम कुमार तिवारी, जिला पंचायत राज अधिकारी राजेश चौरसिया, अपर जिलाधिकारी सुभाषचंद्र प्रजापति, मुख्य चिकित्साधिकारी अवनींद्र कुमार, बढ़पुर एडीओ सत्य नरायन सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।