कृत्रिम अंग व उपकरण वितरण में किया था सरकारी धन का दुरुपयोग
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। कृत्रिम अंग व उपकरण वितरण के फर्जीवाड़े के आरोप में स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट की अपर मुख्य न्यायिक मजिस्टे्रट शांभवी ने पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस खुर्शीद सहित दो लोगों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किये है। सुनवाई के लिए अगली तिथि 16 फरवरी की तिथि नियत की गई है।
वर्ष 2017 में दिव्यांग कृत्रिम अंग व उपकरण वितरण हुआ था। डा0 जाकिर हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट फर्रुखाबाद की परियोजना निदेशक लुईस खुर्शीद व सचिव मोहम्मद अतर फारुकी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। वर्ष 2009-10 में संस्था ने 17 जनपदों में कैम्प लगाकर उपकरणों का वितरण किया था। विकास खण्ड भोजीपुरा में फर्जी मोहर व हस्ताक्षर कर सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया था। पुलिस ने जांच कर कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी थी। उसके बाद न्यायायल ने कई बार समन जारी किये। आरोपी लुईस खुर्शीद निवासी गुलमोहर एवेन्यू जामिया नगर नई दिल्ली व अतर फारुकी निवासी सुखदेव विहार नई दिल्ली के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। वहीं फर्रुखाबाद 71.50 लाख के उपकरण घोटाले में भी लुईस खुर्शीद व अतर फारुकी पर मुकदमा दर्ज है। जिसका मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है। न्यायालय ने लुईस खुर्शीद के खिलाफ नोटिस व अतर फारुकी के खिलाफ वारंट जारी किया है। इसी मामले में 12 फरवरी की तिथि नियत है।