फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। दुर्गा नारायन महाविद्यालय फतेहगढ़ में द्विदिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं व पुरस्कार वितरण का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डा0 सुशील कुमार शाक्य व प्राचार्य बीआर अम्बेडकर राजकीय विद्यालय कन्नौज एवं एआरटीओ विजेन्द्र चौधरी व डा0 डीवी सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य ने अतिथियों का परिचय कराया और शपथ दिलाकर कार्यक्रम शुभारम्भ करने की घोषणा की। गत वर्ष के चैम्पियन छात्र में मशाल लेकर क्रीड़ा मैदान का चक्कर लगाया और मार्च पास्ट किया गया। संचालन वाणिज्य विभागाध्यक्ष डा0 विनोद कुमार तिवारी ने किया।
क्रीड़ा प्रभारी डा0 एचएसएन गुप्ता ने आभार व्यक्त किया। वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में प्रशिक्षक व्यायाम शिक्षक संजीव कटियार, कुलदीप यादव, अरुण कुमार, अभिषेक शाक्य, सपना देवी ने प्रतियोगितायें सम्पन्न करायी। महाविद्यालय के पूर्व वाणिज्य विभागाध्यक्ष डा0 वीके अग्रवाल, पूर्व प्राचार्य केएम सचदेवा, डा0 मुकेश सिंह, डा0 विनीता वर्मा, डा0 सतेन्द्र कुमार, डा0 अजहर जुनैद आलम, डा0 पंचम कुमार, डा0 मोहम्मद अमीन, डा0 अशोक कुमार शर्मा, विनय कुमार बाथम, सरस पाठक, वीरभान सिंह, प्रियांशु सिन्हा, अनामिका, विनोद कुमार, आशुतोष पाण्डेय, रामभान सिंह सेंगर, योगेश कुमार सिंह आदि लोग मौजूद रहे। प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। डिस्कस थ्रो छात्र वर्ग में एस वर्धन चौहान प्रथम, रिषव यादव द्वितीय, शैलेश चौहान तृतीय रहे। जैवलिन थ्रो छात्र वर्ग में अजय कुमार प्रथम, रिषव यादव द्वितीय, शैलेश चौहान तृतीय रहे। जैवलिन थ्रो छात्रा वर्ग में प्रिंसी राजा प्रथम, शिवानी शर्मा द्वितीय, तान्या अग्निहोत्री तृतीय रही। 400 मीटर छात्र वर्ग दौड़ में अमित राजपूत प्रथम, नारायन तिवारी द्वितीय, अजय कुमार तृतीय रहे। डिस्कस थ्रो छात्रा वर्ग में आरती प्रथम, शिवानी शर्मा द्वितीय, प्रिंसी राजा तृतीय रही। 100 मीटर छात्र वर्ग दौड़ में अमित राजपूत प्रथम, नारायन तिवारी द्वितीय, अंकित यादव तृतीय रहे। शाटपुट छात्र वर्ग में शैलेश चौहान प्रथम, रिषव यादव द्वितीय, राज दुबे तृतीय रहे। 1500 मीटर छात्रा वर्ग दौड़ में संध्या कठेरिया प्रथम, गीता द्वितीय, चाहत तृतीय रही। शाटपुट छात्रा वर्ग में शिवानी वर्मा प्रथम, आरत द्वितीय, तान्या अग्निहोत्री तृतीय रही। 400 मीटर छात्रा वर्ग दौड़ में वीना यादव प्रथम, संध्या कठेरिया द्वितीय, सच्चिदानंद तृतीय रही। 100 मीटर छात्रा वर्ग दौड़ में वीना यादव प्रथम, चाहत द्वितीय, दिव्या शर्मा तृतीय रही। 1500 मीटर छात्र वर्ग दौड़ में राजकमल प्रथम, अमन सिंह द्वितीय, अभिषेक तृतीय रहे।